महानिदेशक का सन्देश

जीवन एक सतत सीखने की प्रक्रिया होनी चाहिए। भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स के लिए हम यही प्रयास करते हैं। वेबसाइटें किसी भी संगठन के लिए खिड़की होती हैं। हमने अपनी वेबसाइट पर सभी प्रासंगिक जानकारी रखने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह उपयोगी लगेगा। जैसा कि हम लगातार सुधार करने का प्रयास करते हैं, सुझावों का हमेशा स्वागत है।

श्री मनीष कुमार महानिदेशक

भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग

राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी ( रा.ले. तथा ले. अ.), भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा विभाग का शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान है रा.ले. तथा ले. अ. लोक सेवा परीक्षा द्वारा नियुक्त भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा (भा.ले. तथा ले. से.) अधिकारियों को प्रांरभिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। यह भा.ले. तथा ले. से. प्रशिक्षु अधिकारियों को पेशेवर तथा सक्षम अधिकारी बनाने के उद्देश्य से वर्षो से प्रशिक्षित करती आ रही है। इस प्रकार, रा.ले. तथा ले. अ. भा.ले. तथा ले. वि. को इसके संवैधानिक अधिकार- पत्र का निर्वाह करने में भारत के निंयत्रक तथा महालेखापीक्षक के मार्गदर्शन मे अत्याधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। अकादमी सेवारत् अधिकारियों के लिए सतत व्यावसायिक शिक्षण (कार्यकारिणीशिक्षा) योजना कार्यक्रमों का संचालन भी करती है। .